SSO Portal Rajasthan | SSO Login | SSO Rajasthan Login | SSO Portal
SSO Portal Rajasthan 2024-25: SSO Portal राजस्थान के नागरिकों के लिए एक बहुत उपयोगी साधन है इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे मे जानकारी मिलती है । ये पोर्टल राजस्थान के लगभग सभी सरकारी कार्यों मे काम आता है इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक राजस्थान सरकार की नई योजना के बारे मे तो जानते है वहीं अगर राजस्थान मे कोई भी भर्ती निकलती है तो युवाओ को इसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होता है । Single Sign On-ID (SSO ID) के शुरूआत राजस्थान सरकार ने 2013 मे की इस ऑनलाइन पोर्टल पर नागरिकों को 100 से अधिक सरकारी सेवाओ का लाभ मिलता है ।
यदि आप भी राजस्थान राज्य के निवासी है तो आपको जल्द से जल्द SSO ID Rajasthan पर लॉगिन करके अपने आईडी और पासवर्ड को सेव कर लेने चाहिए ताकि आप Rajasthan Government की प्रत्येक योजना का लाभ उठा सकें । आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको SSO Portal Login कैसे करें, SSO ID कैसे बनाए, SSO ID से लाभ कैसे लेवें आदि के बारें मे जानकारी देंगे तो आप अंत तक हमारे साथ बने रहिए ।
sso.rajasthan.gov.in dashboard: Overview
Portal Name | SSO Portal Rajasthan 2024-25 |
Launched By | Government Of Rajasthan |
Launch Year | 2013 |
Benefit | Citizen Of Rajasthan |
Official Site | https://sso.rajasthan.gov.in/ |
Login in SSO Portal | https://sso.rajasthan.gov.in/signin |
SSO ID Rajasthan Objective मुख्य उद्देश्य
अब आप के मन मे सवाल आ रहा होगा की आखिर इसके उद्देश्य क्या है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दे की SSO Rajasthan मुख्य उद्देश्य नागरिकों, उद्योगपति व कर्मचारियों को एक ही पोर्टल पर सभी सरकारी सेवाओ को प्रदान करना है । इस पोर्टल पर हमने सरकार की सभी योजनाओ व उद्देश्यों के बारे मे पता चल जाता है ।
SSO ID Login Rajasthan के लाभ
अब हम जानते है की इस पोर्टल के लाभ क्या है:
- सरकारी सेवाओ की जानकारी प्रदान करना ।
- एसएसओ पोर्टल रोजगार के अवसर प्रादन करता है तथा महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देता है ।
- सरकारी सेवाओ का लाभ लेने के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ता है ।
- इससे छात्रों को भी कई लाभ होते है और वो नौकरियों के लिए सीधे आवेदन कर सकते है ।
- इसके कारण अब कार्यालयों पर भीड़ कम हो रही है और लोगों के समय की भी बचत हो रही है ।
Available Service After SSO Portal Login
इस ऑनलाइन पोर्टल पर एक बार लॉगिन करने के बाद आपको कई सेवाये मिलती है जो की निम्नलिखित है:
- GST Home Portal
- Business Registration
- Bhamasha Rojgar Sirjan Yojana (BRSY)
- Bhamasha Swasthy Bima Yojana (BSBY)
- Bhamasha Card
- Arms License
- Attendance MIS
- Employment Opportunities
- Bank Correspondence
- Change Of Usage Land
- e- Devasthan
- e- Mitra
- e- Mitra Reports
- e- Learning
- SSO Rajasthan e- Pass
- IFMS- RajSSP
- Building Plan Approval System (BPAS)
Eligibility Criteria For SSO Portal Login
अगर आप भी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते हो तो आपको निम्न योग्यता पूरी करनी होगी:
- आवेदक राजस्थान का नागरिक होना चाहिए ।
- उद्योग के मालिक या व्यवसाय पंजीकरण संख्या वाले व्यक्ति भी इसमे आवेदन कर सकते है ।
- राजस्थान सरकार के कर्मचारी जिनके पास राज्य बीमा और भविष्य निधि संख्या है वह भी आवेदन कर सकते है ।
SSO Portal Required Documents
इस पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने जरूरी है जैसे आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, फेसबूक अकाउंट और गूगल खाता आपके पास होना जरूरी है ।
SSO ID Registration Process
- आप पंजीकरण के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट sso.rajasthan.gov.in पर जाए ।
- होम पेज पर आपको तो ऑप्शन मिलेंगे Login & Registration ।
- यदि आप नए यूजर है तो Registration के लिंक पर क्लिक करें ।
- अब आप विवरण भरें और मोबाईल नंबर दर्ज करें ।
SSO Portal Login Process
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
- अब अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करें ।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें इस प्रकार आप इस पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है ।
MP High Court JJA Vacancy 2024
Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2024
SSO Portal Help-Line Number
अगर आपको एसएसओ पोर्टल पर कुछ भी दिक्कत अए रही है तो आप नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते है
E-Mail Address: helpdesk.sso@rajasthan.gov.in
Help-Line Number: 0141-5123717, 0141-5153222
SSO Portal Rajasthan क्या है ?
एसएसओ पोर्टल राजस्थान सरकार की सभी सरकारी योजनाओ को नागरिकों और कर्मचारियों तक पहुचाने मे सक्षम बनाता है
SSO Login Portal Rajasthan पर कौन कौनसी सेवा उपलब्ध है ?
एसएसओ पोर्टल के मध्य से आप विभिन्न सरकारी सेवाओ, योजनाओ आदि का लाभ उठा सकते हो ।
SSO ID का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें ?
पासवर्ड भूल जाने पर SSO Rajasthan Portal पर जाकर “Forget Password” लिंक का उपयोग करें और उसे रीसेट कर देवें ।